दिल्ली में पुरगांव के योगेश डड़सेना ने किया छत्तीसगढ़ की संस्कृति का प्रदर्शन…
बिलाईगढ़ : सांस्कृतिक स्त्रोत प्रशिक्षण केन्द्र नई दिल्ली, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में आयोजित नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उन्मुखीकरण प्रशिक्षण में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के शिक्षक योगेश कुमार डड़सेना ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति, लोककला का प्रदर्शन करते हुए अपने राज्य का प्रतिनिधित्व किया। जिसमे राज्य के लोकप्रिय लोकगीत ददरिया और बाबा गुरु घासीदास जी के मनखे मनखे एक समान की अवधारणा को दिल्ली के मंच पर प्रदर्शित किया, जहाँ देश के विभिन्न राज्यो के प्रतिनिधि उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम का हिस्सा बनने पर विकासखण्ड बिलाईगढ़ के बीईओ सत्यनारायण साहू एबीईओ द्वय डी पी सोनी, राजेश भोई बीआरसीसी नेतराम रात्रे, शिक्षक साथी शाहिद रहमान खान, संकुल समन्वयक रामपुर एवं शाला परिवार भारतपुर ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।