नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने भव्य राजीव भवन का लोकार्पण एवं प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम की तैयारियों का किया निरीक्षण…4 जून को छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा जी के हाथों होगा राजीव भवन का उद्घाटन…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के आला पदाधिकारी और कार्यकर्ता होंगे शामिल…

- Advertisement -

रूपेश श्रीवास
रायपुर : नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने मंगलवार को आरंग में नवनिर्मित राजीव भवन के लोकार्पण एवं प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। मंत्री डॉक्टर डहरिया ने कार्यक्रम की सुचारू संचालन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था सुव्यवस्थित रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

उल्लेखनीय है कि जून माह के 4 तारीख को आरंग शहर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा जी, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सहित राज्य सरकार के मंत्रियों, विधायकों तथा प्रदेश के आला कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति में राजीव भवन का लोकार्पण होगा।

गौरतलब है कि नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के मार्गदर्शन में आरंग में भव्य राजीव भवन का निर्माण किया गया है, जिसका लोकार्पण तथा स्वर्गीय राजीव गांधी जी की प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी कुमारी शैलजा जी राजीव भवन का लोकार्पण करेंगी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, पूर्व सासंद श्री पी.एल पुनिया, एआईसीसी-एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक प्रभाग के राष्ट्रीय समन्वयक श्री के. राजू, छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

कार्यक्रम में गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस सिंहदेव, आदिम जाति कल्याण एवं स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, आबकारी मंत्री श्री कवासी लखमा, महिला बाल विकास मंत्री श्री मती अनिला भेड़िया, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, पीएचई मंत्री गुरू रूद्रकुमार, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत सिंह भगत सहित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री चंदन यादव, श्री सप्तगिरी शंकर उल्का, संयुक्त सचिव श्री विजय जांगिड़, प्रभारी महामंत्री श्री रवि घोष, उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी श्री गिरीश देवांगन, कोषाध्यक्ष श्री राम गोपाल अग्रवाल, पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री धनेन्द्र साहू , श्री सत्यनारायण शर्मा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री श्री राजेन्द्र साहू और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री उधोराम वर्मा विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल होंगे।

कार्यक्रम को सफल बनाने एवं शामिल होने नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, प्रदेश कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य एवं अनूसुचित जाति विभाग तथा प्रदेश महिला की प्रभारी श्रीमती शकुन डहरिया, ब्लाक कमेटी आरंग के अध्यक्ष श्री कोमल साहू, शहर कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती भारती देवांगन, नगर परिषद के अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर चंद्राकर एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी चंदखूरी के अध्यक्ष श्री दिनेश ठाकुर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है ।

Latest News

जे.के. कोचिंग इंस्टीट्यूट में प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह संपन्न…

जे.के. कोचिंग इंस्टीट्यूट में प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह संपन्न... गिरीश सोनवानी देवभोग : नगर पंचायत देवभोग में संचालित जे.के. कोचिंग...

More Articles Like This

error: Content is protected !!