बलौदाबाजार जिले के करही बाजार क्षेत्र के ग्रामों में लगातार रक्तदान हेतु जन जागरूकता अभियान तेजी से जारी है। जिस क्रम में अपोलो अस्पताल बिलासपुर में भर्ती मरीज को तत्काल रक्त की आवश्यकता होने पर करही बाजार निवासी कमलेश पटेल पिता बरातू पटेल के द्वारा रक्तदान कर करही बाजार मे नई पहल की शुरुआत की। जिससे रक्तदान से भर्ती मरीज की जीवन में नया अध्याय जुड़ गया साथ ही करही क्षेत्र के अन्य युवाओं को भी इससे प्रेरणा मिलेगी, जिससे वह भी रक्तदान करने हेतु जागरूक होंगे। रक्तदान करने वाले कमलेश पटेल ने बताया कि उन्हें मोबाइल के माध्यम से जानकारी मिली की तत्काल रक्त की आवश्यकता है, जिस पर तत्काल अस्पताल पहुंचकर भर्ती मरीज को रक्तदान किया। किसी भी को दान में सब कुछ दिया जा सकता है परंतु रक्तदान से जीवनदान के प्रतिफल प्राप्त होता है उक्त कार्य की सराहना क्षेत्र के लोगों ने की है।