बिलाईगढ़ : भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओ जिला सह संयोजक श्रीमती प्रियदर्शिनी दिव्य ने आज प्रेस के माध्यम से कहा कि वर्तमान में अमेरिका एक ऐसा देश है जिस पर पुरे वर्ष भर सभी देश की नजर रहती है। इन दिनों सभी अन्य देशों की नजर इसलिए लगी हुई है क्योंकि आने वाले कुछ दिनों के भीतर यहां पर नरेन्द्र मोदी जी की राजकिय यात्रा होनी है। इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अमेरिका की राजकीय यात्रा से पहले अमेरिकी कॉरपोरेट जगत के दिग्गजों ने कहा है कि वे भारत को लेकर उत्साहित हैं और सेमीकंडक्टर, रक्षा, साइबर सुरक्षा और दूरसंचार जैसे क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच प्रौद्योगिकी सहयोग को आगे बढ़ते देखना चाहते हैं। अमेरिका भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) ने मंगलवार को सालाना भारत विचार शिखर बैठक का आयोजन किया। यह अगले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजकीय यात्रा से पहले भारतीय और अमेरिकी मुख्य कायर्यालक अधिकारियों (सीईओ) का सबसे बड़ा जमावड़ा था। हर कोई इस यात्रा से खुश है। हर कोई सेमीकंडक्टर रक्षा के साथ-साथ साइबर सुरक्षा, टेलीकॉम, 5जी और 6जी जैसी चीजों पर हमारे प्रौद्योगिकी सहयोग को गहराते देखना चाहता है। मोदी जी की यात्रा को लेकर माहौल काफी उत्साहजनक है। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से भाजपा नेत्री प्रियदर्शिनी दिव्य के द्वारा जानकारी स्वरूव प्रदान की गई।