बिलाईगढ़ : विकासखण्ड मुख्यालय बिलाईगढ़ के समीपस्थ ग्राम कारीपाट के शासकीय प्राथमिक शाला में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ है। 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर राजभवन रायपुर में शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री माननीय प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जिला बलौदाबाजार – भाटापारा से विनोद कुमार डडसेना सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला कारीपाट विकासखण्ड बिलाईगढ़ का राज्य शिक्षक सम्मान पुरस्कार 2022 हेतु चयन की घोषणा की।
बता दे कि शिक्षक विनोद कुमार डडसेना नवाचारी शिक्षक के रूप में उत्कृष्ट कार्य करते है, पढाई तुंहर दुआर 2.0 , निशुल्क नवोदय कोचिंग, स्वयं के व्यय से कोविड टीकाकरण जागरूकता महाअभियान एवं सरकारी स्कूल में प्रवेश हेतु प्रचार-प्रसार पूरे विकासखण्ड में चलाया। इनके अलावा कोरोना काल मे बंद पड़े स्कूल भवन जो कि जर्जर हो चुका था उसे उन्होंने स्वयं के व्यय से एक मॉडल स्कूल में बदल दिया, जहाँ पर स्कूल की रंग रोगन बाहरी शैक्षिक वातावरण प्रिंट रिच वॉल, समर कैंप, इनके अलावा शिक्षक विनोद डडसेना ने प्रत्येक वर्ष निर्धन बच्चों को शैक्षणिक सामग्री कॉपी, कलम, स्कूल बैग निशुल्क वितरण करते हैं। वर्तमान सत्र 2022 में भी अपने संकुल के अंतर्गत 5 स्कूलों के लगभग 100 बच्चों को निःशुल्क शैक्षणिक सामग्री प्रदत्त किये हैं। ऐसे अनेक गतिविधियों के माध्यम से अध्यापन कराते हैं।
शिक्षक के इस उपलब्धि के लिए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर के जोशी, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी-आर के भोई, डी. पी. सोनी बी आर सी नेतराम रात्रे सहित शिक्षा विभाग के कर्मचारी महेन्द साहू, छबि कैवर्त, पाटलेजी, दिनेश साहू, अनिल टंडन, योगेश डडसेना ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दिए। इनके अलावा शुभकामनाएं प्रेषित करने वालों में परिवार के लोग, साथी मित्रगण, संकुल प्राचार्य, संकुल के समस्त शिक्षक व शिकसा कला साहित्य अकादमी जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़, बलौदाबाजार इकाई, काव्य कलश कला एवं साहित्य मंच, खरसिया एवं मानव कल्याण एवं सामाजिक संगठन जिला इकाई बलौदाबाजार, सारंगढ़-बिलाईगढ़ के समस्त लोगों ने अपार हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी है।