बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ विकासखंड अंतर्गत शास. प्राथ. शाला मड़कड़ी में शिक्षा नीति के तहत दिये गये अनुदेशकों के अनुपालन एवं विद्यार्थियों में पढ़ाई के अलावा उनके सर्वांगीण विकास सहभागिता व कौशल विकास को ध्यान में रखते हुये सेड्यूल के अनुसार 01 मई से 12 मई तक खेल कला कौशल क्रियाकलाप (समर कैम्प) का आयोजन किया गया।
जिसमे अंतिम दिवस फैंसी ड्रेस का आयोजन किया गया। आज के समर कैम्प में बच्चों के उत्साह वर्धन/प्रोत्साहन एवं निरीक्षण के लिए विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बिलाईगढ़ श्री एस.एन.साहू जी पहुंचे। वही कार्यक्रम में पालक/अभिभावक, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उदासी राम आदित्य, प्रधानपाठक राजकुमार वर्मा, सहा.शिक्षक संतोष कुमार साहू, हेमंत कुमार श्रीवास, सफाई कर्मचारी रामकुमार श्रीवास उपस्थिति रहे।
बता दे कि आज के समर कैंप में आयोजित फैंसी ड्रेस देखकर श्री साहू जी अत्यंत खुश हुए और समर कैंप संचालन के लिए हेमन्त कुमार श्रीवास की कार्य खेल खेल मे शिक्षा और गतिविधियों की सराहना करते हुए बोले कि पढ़ाई के साथ-साथ इस प्रकार के गतिविधियों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने उपस्थित सभी बच्चों को कापी, पेन एवं पेसिंल से पुरुस्कृत कर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामना दी।