सारंगढ़ : सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के सहायक शिक्षकों ई व टी सवर्गो का प्राथमिक प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति होने पर जिले के समस्त नवनियुक्त पदोन्नत प्रधान पाठकों में हर्ष व्याप्त है।
गौरतलब है कि विगत 18 वर्षों से एक ही पद पर सहायक शिक्षक के रूप में कार्य करते रहे हैं, संविलियन के पश्चात भी लंबित रहा है, आज नवगठित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ बनने के बाद पहली बार सहायक शिक्षकों का प्राथमिक प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति हुआ है। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी डेज़ी रानी जांगड़े ने निष्पक्ष व पूरी पारदर्शिता के साथ काउंसलिंग करा कर पात्रता अनुसार विकलांग, एकल शिक्षक व शिक्षक विहीन को पहली प्राथमिकता देते हुए पदोन्नति की प्रक्रिया को संपन्न किए हैं। डी.ई.ओ. डेजी रानी जांगड़े के इस संवेदनशीलता एवं सराहनीय कार्य से प्रशन्न होकर नवनियुक्त पदोन्नत प्रधान पाठकों ने जिला शिक्षा कार्यालय सारंगढ़ पहुंचकर जिला शिक्षा अधिकारी डेजी रानी जांगड़े से मुलाकात किये व गुलदस्ता भेंट कर मिठाईयां खिलाकर जिला शिक्षाअधिकारी सहित शिक्षा कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किये हैं।
छत्तीसगढ़ : पेड़ पर लटकी मिली 12 वीं की छात्रा की लाश…आत्महत्या की आशंका…
आभार व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से भागवत साहू , विनोद डडसेना, शान्तनु साहू, सम्मेलाल साहू, राजकुमार भास्कर, लाल जी हिरवानी, डमरू लाल जाटवर, ईश्वर नायक, आशीष कुमार दुबे, शरद दुबे, धर्मेंद्र देवांगन, सजन कुमार राकेश, चंपा बाई साहू, मोंगरा देवांगन, जुलेमिता साहू, आशा साहू , चेतन कुमारी साहू, सुनीता भारती, नंदा साहू, आशा किरण जायसवाल, देव प्रसाद देवांगन, अशोक कुमार पटेल, दीनानाथ साहू, प्रमोद बर्मन, सुनीता साहू, कमरून निशा, अनिता भास्कर, प्रीति साहू, दीप्ति भट्ट, भारत माता खटकर, शीतला गहिर, हेम कुमारी जगत आदि शामिल थे।