सारंगढ़-बिलाईगढ़ : तेज रफ्तार डंफर ने तालाब नहाने जा रहे 6 बच्चियों को रौंदा…दो की दर्दनाक मौत…एक की हालत गंभीर…
सारंगढ़ : सारंगढ़-सरायपाली मार्ग के बटाउपाली में दर्दनाक सड़क हादसे में 2 बच्चियों की मौत हो गई। वही एक की हालात गंभीर है।
मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ के दानसरा से सालर के बीच बटाऊंपाली में आज सुबह लगभग 7.30 बजे सिदार मोहल्ले की 6 लड़किया नहाने के लिए नेशनल हाईवे रोड के किनारे पैदल तालाब जा रही थी, जिनको अनियंत्रित डंफर ने अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसा में 6 बच्चियां चपेट में आ गई। घटना के बाद मौके से डंफर फरार हो गया। वही घटना की जानकारी मिलते ही गांव में चीख पुकार मच गई और सभी को आनन फानन में सारंगढ़ हस्पताल ले जाया गया। जहा 2 बच्चियों को मृत घोषित कर दिया गया वही 1 बच्ची गंभीर रूप से घायल है जिसे रायगढ़ मेडिकल कालेज रिफर किया गया है। डंफर की चपेट में आए बच्चियों में राखी सिदार (17 वर्ष), कविता सिदार (10 वर्ष), अंजू सिदार (16 वर्ष), भारती सिदार (11 वर्ष), डिंकी सिदार (10 वर्ष), अंतरा सिदार (13 वर्ष) शामिल है।