सारंगढ़-बिलाईगढ़ : 20 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा से किसान हर्षित…किसानों ने जताया सीएम भुपेश बघेल का आभार…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

सारंगढ़-बिलाईगढ़ : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में गुरूवार को किसानों के लिए धान की बिक्री सीमा 15 क्विंटल से बढ़ाकर 20 क्विंटल कर दी है। इससे जिले के किसान बहुत खुश हैं। सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम हिच्छा के किसान श्री उमाशंकर पटेल ने कहा कि राज्य सरकार के इस निर्णय से मैं बहुत खुश हूं। मैं 25 से 35 क्विंटल का धान उत्पादन करता हूं। धान अधिक होने पर बिक्री की सीमा होने के कारण हमारा धान बच जाता था। अब हमारा अतिरिक्त पूरा धान बेच सकते हैं। ग्राम भेड़वन निवासी किसान श्री आनंद राम निषाद सरकार के इस फैसले से खुश हैं। उन्होंने कहा कि अब इससे धान की बिक्री और बोनस दोनों से फायदा है। ग्राम कुटेला के किसान श्री बोधिराम चौहान ने कहा कि सरकार ने धान का क्विंटल बढ़ाकर अच्छा काम किया है। ग्राम माधोपाली के किसान श्री लक्ष्मण पटेल ने कहा कि सरकार का यह फैसला बहुत अच्छा है। ग्राम तिलईमुड़ा के किसान श्री सहनीराम निषाद ने सरकार के फैसले से खुशी जाहिर की।

- Advertisement -

बरमकेला विकासखंड के ग्राम सकरतुंगा के किसान श्री दुर्योधन पटेल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं प्रतिवर्ष 80 क्विंटल धान बेचता था। अब 100 क्विंटल धान बेच सकता हूं। मैं सरकार के इस फैसले से बहुत खुश हूं। ग्राम गोबरसिंगा के किसान श्री राजू पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा से खुश हैं। इसी तरह किसानों के हित में फैसले लेते रहे। धान के अलावा अन्य फसल के लिए किसान उत्साहित होंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Latest News

छत्तीसगढ़ : स्कूल में चाकू लेकर पहुंचा 6 वीं का छात्र…शिक्षिका को दी जान से मारने की धमकी…

छत्तीसगढ़ : स्कूल में चाकू लेकर पहुंचा 6 वीं का छात्र...शिक्षिका को दी जान से मारने की धमकी... राजिम :...

More Articles Like This

error: Content is protected !!