द्रोणा पब्लिक स्कुल बया में मनाया गया गणतंत्र दिवस एवं राम जी के प्राण प्रतिष्ठा का पर्व…
बया : वनाँचल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बया स्थित द्रोणा पब्लिक स्कुल में 26 जनवरी के अवसर पर हर्ष एवं उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस एवं श्रीराम जी के अयोध्या में स्थापित हुए भव्य मंदिर के अवसर पर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे बच्चों के द्वारा विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम दिए गए जिनमे उन्होंने श्रीराम, सीता माता एवं लक्ष्मण कि वेशभूषा धारण कर नृत्य कि प्रस्तुति दी साथ ही प्रभात फेरी कर पुरे गाँव का भ्रमण किया पश्चात इसके नन्हे-नन्हे श्रीराम, सीता माता व लक्ष्मण स्वरूप अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए।कार्यक्रम में विशेष रुप से द्रोणा पब्लिक स्कुल के प्राचार्य सुभाष डड़सेना, शिक्षक किशन यादव, रमेश साहू, रोहिदास चौहान एवं शिक्षिका पूजा यादव, डिंपल साहू,डिगेश्वरि पटेल, सुषमा नायक, आंचल मसीह उपस्थित थे।