कलार समाज का परिक्षेत्रिय चुनाव पुरगाव में सम्पन्न…राजकुमार बने कलार समाज के अध्यक्ष…
बिलाईगढ़ : कलार समाज पश्चिम परिक्षेत्र पुरगाव का पदाधिकारी का पुनर्गठन व सम्मेलन का कार्यक्रम कलार समाज भवन पुरगाव में रखा गया जिसमें कलार महासभा से निर्वाचन अधिकारी सुन्दर लाल डड़सेना , बद्री जायसवाल ,अंगद डड़सेना व सूरज डड़सेना के आतिथ्य में पुरगाव के कलार भवन में चुनाव सम्प्पन हुआ ।कार्यक्रम का शुभारंभ कलार समाज के ईष्ट देव सहस्त्रबाहु के छायाचित्र पर माल्यर्पण व दीपप्रज्वलन कर किया गया तत्पश्चात निर्वाचन अधिकारी सुंदर लाल डड़सेना द्वारा समाज के चुनाव नियमावली को उपस्थित लोगों को विस्तार पूर्वक बतलाया ततपश्चात चुनाव के लिए नामांकन फार्म भरवाया गया जिसमें अध्यक्ष के लिए राजकुमार जायसवाल व बिरेन्द्र जायसवाल एवम सचिव पद के लिए सेतराम डड़सेना व लेखराम डड़सेना ने चुनाव लड़ा जिसमे अध्यक्ष के लिए राजकुमार जायसवाल व सचिव के लिए सेतराम डड़सेना विजयी हुए वही उपाध्यक्ष के लिए रामदयाल डड़सेना व कोषाध्यक्ष के लिए सीताराम डड़सेना निर्विरोध चुने गए।वही चुनाव में राजकुमार जायसवाल को 176 वोट मिले तो वही बिरेन्द्र जायसवाल सेल को 70 वोट सचिव पद के लिए सेत राम ड़डसेना को 174 वोट मिले और लेख राम जायसवाल को 70 वोट मिले । सभी विजयी प्रत्याशियों को कलार महासभा के अध्यक्ष विजय जायसवाल द्वारा निर्वाचित प्रमाण पत्र दिया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि समाज में एकता एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए वह हरसंभव प्रयास करेंगे, पूरे समाज को लेकर आश्वस्त करते हुए कहा कि केवल मैं ही संगठन का अध्यक्ष नहीं हूं। आप सभी संगठन से जुड़े एवं समाज के सम्मनीय जन अध्यक्ष है और मैं समाज के सभी वरिष्ठ जन एवं नवयुवक साथियों को लेकर समाज को प्रगति की राह पर ले जाने की बात कही वह बचपन से ही सामाजिक व राजनीतिक कार्य में जुड़े हुए धनी व्यक्ति है राज कुमार जायसवाल। वर्तमान में भाजपा से पिछड़ा वर्ग मोर्चा का जिला अध्यक्ष है और समाज के साथ साथ राजनीति में भी बहुत सक्रिय है.। कार्यक्रम के अंत मे कलार महासभा के अध्यक्ष विजय जायसवाल ने संबोधित करते हुये कहा कि यह चुनाव में कोई हारा कोई जीता हो लेकिन हम सब एक ही समाज के व्यक्ति है इसमें सभी को साथ मे लेकर चलेगा और समाज के विकास के लिए संकल्पित है हमे सभी को साथ मे लेकर समाज को विकास की ऊँचाई तक पहुचाना है और सभी को मिलकर भाई चारे से रहना है इस कार्यक्रम में कलार समाज के परिछेत्र के सभी सदस्य सहित पुरगाव के कलार समाज के लोग उपस्थित थे ।