बिलाईगढ़ : संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने आज भटगांव में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल का उद्घाटन किया। इस दौरान श्री राय के स्कूल पहुंचने पर नन्हें बच्चों ने गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया।
वही इस दौरान संसदीय सचिव राय ने स्कूल के प्राचार्य और शिक्षकों के साथ भेंट-वार्ता की। उन्होंने विद्यालयों की शैक्षणिक उपलब्धियों पर चर्चा के साथ अधोसंरचना, स्टाफ और यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या की जानकारी ली। वही उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में एसडीएम, तहसीलदार सहित सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी, आमजन व कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।