अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पुरगांव राममंदिर में हुआ भव्य कार्यक्रम…कीर्तन जुलूस के साथ गांव में किया गया भ्रमण…
बिलाईगढ़ : ग्राम पुरगाव में अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राम मंदिर में रामायण पाठ ,रामायण प्रतियोगिता ,संस्कृति कार्यक्रम ,कीर्तन जुलूस गांव भ्रमण का कार्यक्रम का भव्य आयोजन रखा गया । इस कार्यक्रम का आयोजन भाजपा कार्यकर्ताओं व राम मंदिर समिति ,सरपंच द्वारा किया गया जिसमें राम मंदिर चौक में सुबह से रात तक रामायण पाठ व पूजा अर्चना एवम अन्य कार्यक्रमों का का आयोजन चलता रहा ।अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गांव में काफी उत्साह देखने को मिला पूरे गांव को ग्रामवासियों द्वारा भगवा झंडा से सजाया गया व गांव के प्रत्येक खंभा व दिवालो में जय श्री राम लिखकर लोगो ने गांव के प्रत्येक मंदिर में पूजा अर्चना किया गया वही गांव के प्रत्येक मंदिर में ग्रामवासियों द्वारा प्रत्येक मंदिर को सजाकर सुबह से रात तक पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया व गांव के जगह जगह पर दिनभर प्रसाद वितरण किया गया ।वही गांव के प्रत्येक घर मे शाम को ग्रामवासियों द्वारा अपने अपने घर के सामने रंगोली बनाकर कलश निकाल कर घर को दिप से सजाया गया व प्रत्येक घर मे दिप प्रज्वलित किया गया जिससे मानो पुरगांव वास्तविक में अयोध्या जैसा नजर आ रहा था और लोगो काफी उत्साह व खुशियां देखने को मिला ,लोगो ने रात में दीवाली जैसे फटाके भी फोड़कर भगवान के आगमन का स्वागत किया ।राम मंदिर के कार्यक्रम में विशेष रूप से गांव के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरगाव के बालिकाओ द्वारा रामायण पाठ कर विशेष सहयोग प्रदान दिया।जिससे बच्चों के इस प्रकार के सहयोग को देखकर ग्रामवासियों ने बच्चियों की काफी प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से भाजपा कार्यकर्ताओं , सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरगाव ,राम मंदिर समिति व ग्रामवासियों उपस्थित होकर अपना विशेष सहयोग प्रदान दिया गया।