रूपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : वर्तमान में बिलाईगढ़ बलौदाबाजार से पृथक होकर संयुक्त ज़िला सारंगढ़ -बिलाईगढ़ बन जाने से स्थानांतरण चाहने वालों के लिए समस्या बन गया है। वर्तमान में डीईओ, सीएमएचओ, ज़िला पंचायत, डीएफ़ओ सहित सभी विभाग अलग अलग ज़िला होने से स्थानांतरण कैसे तय सीमा में होगा।
कर्मचारियों ने संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन श्री चंद्रदेव राय से मुलाक़ात कर समस्या से अवगत कराया, जिस पर उन्होंने भरोसा दिलाया है कि समय सीमा रोड़ा नहीं आयेगी। यह बात जरुर है हि अलग जिला बन जाने, अलग अलग प्रभारी मंत्री, अलग संभाग होने से कुछ विलंब हो सकता है परंतु समस्या नहीं होने देंगे। उन्होंने आगे कहा कि वे यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ शासन को पुरी समस्या से अवगत करा चुके है। शीघ्रातिशीघ्र इस समस्या का समाधान होगी। विधायक चंद्रदेव राय जी की बातें सुनकर कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। अब देखना यह होगा कि कब तक नवीन ज़िला सारंगढ़ – बिलाईगढ़ में सभी का स्वयं के व्यय एवं स्वेच्छा से स्थानांतरण हो पायेगा ।