कृष्ण जन्माष्टमी : पवनी में आज धूमधाम से मनाया जाएगा कृष्ण जन्माष्टमी, मटकी फोड़ सहित होंगे विविध आयोजन…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत पवनी में आज राधाकृष्ण मंदिर समिति और युवाओं के तत्वावधान में कृष्ण जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान दही हांडी फोड़ सहित विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

- Advertisement -

जिसमे सीढ़ीदार मटकी फोड़ (बड़ा) में 4001 रुपये ग्राम पंचायत पवनी द्वारा, सीढ़ीदार मटकी फोड़ (छोटा) में 2001 रुपये नंदू साहू अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा बिलाईगढ़ द्वारा, ग्रीस पाईप मटकी फोड़ में 1001 रुपये शनि मेंस वियर द्वारा, आंख बंद कर के मटकी फोड़ में 501 रुपये धन्नू साहू (होटल) पवनी द्वारा प्रदान किया जाएगा। साथ ही डांडिया में प्रथम पुरस्कार 1001 रुपये व द्वितीय पुरुस्कार 501 रुपये नंदू साहू अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा बिलाईगढ़ द्वारा प्रदान किया जाएगा।

वही एक मिनट में चेहरे में सबसे ज्यादा बिंदी लगाने पर 201 रुपये धनेश वाच सेंटर द्वारा, एक मिनट में सबसे ज्यादा केला खाने पर 201 रुपये पिंटू पंच द्वारा, एक मिनट में सबसे ज्यादा सुई में धागा पिरोने पर 201 रुपये गणेश किराना द्वारा, एक मिनट में सबसे ज्यादा जलेबी खाने पर 201 रुपये चंद्रभान साहू द्वारा प्रदान किया जाएगा। साथ ही महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़ में प्रथम 301 रुपये व द्वितीय 201 रुपये तथा फुगड़ी में प्रथम 301 रुपये व द्वितीय 201 रुपये पुरुस्कार ग्राम पंचायत पवनी द्वारा प्रदान किया जाएगा।

Latest News

अरुण साहू बने सर्व शिक्षक संघ बलौदाबाजार के नए जिला अध्यक्ष…प्रदीप पाण्डेय (प्रदेश अध्यक्ष सर्व शिक्षक संघ) द्वारा किया गया नए जिला अध्यक्ष की...

अरुण साहू बने सर्व शिक्षक संघ बलौदाबाजार के नए जिला अध्यक्ष...प्रदीप पाण्डेय (प्रदेश अध्यक्ष सर्व शिक्षक संघ) द्वारा किया...

More Articles Like This

error: Content is protected !!