कोरबा : पंडित प्रदीप मिश्रा का फिर बदला कथा स्थल…अब यहां होगी शिव महापुराण की कथा…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

कोरबा : पंडित प्रदीप मिश्रा का फिर बदला कथा स्थल…अब यहां होगी शिव महापुराण की कथा…

- Advertisement -

कोरबा : कोरबा में श्री शिव महापुराण कथा का विशाल आयोजन करने की तैयारी में महाकाल भक्त मंडल जोर-शोर से जुटा हुआ है। पूर्व में ग्राम कनबेरी के विशालकाय मैदान में तैयारी शुरू कर दी गई थी, जिला प्रशासन ने यहां स्थल निरीक्षण के बाद व्यवस्थाओं को बनाने के निर्देश भी दिए, लेकिन भारी बारिश के मद्देनजर एवं आने वाले भक्तों की संख्या के हिसाब से आवागमन को देखते हुए इस स्थल को उपयुक्त नहीं माना गया। इसके बाद कथा का स्थल प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम को तय किया गया लेकिन भक्तों की संभावित संख्या के मद्देनजर यह स्थल काफी छोटा प्रतीत हो रहा है। ऐसे में अब स्थल को बदलते हुए तय किया गया है कि नगर पंचायत छुरीकला क्षेत्र अंतर्गत सलोरा में पूर्व वंदना पावर प्लांट की रिक्त पड़ी विशालकाय भूमि को इसके लिए चयनित किया गया है। यहां आस-पास की जमीनें रिक्त हैं इसलिए कथा आयोजन से लेकर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए तमाम तरह की व्यवस्थाओं, पार्किंग आदि की दिक्कत भी नहीं होगी। महाकाल भक्त मंडल से जुड़े दुर्गेश शर्मा व शैलेष शुक्ला ने बताया कि पूर्व वंदना पावर प्लांट की जमीन पर तैयारी को शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा। तैयारी को देखते हुए इस बात की प्रबल संभावना भी है कि कथा का जो आयोजन पूर्व में 12 जुलाई से तय किया गया था वह संभवत: एक सप्ताह आगे बढ़ाया जा सकता है। फिलहाल कोरबा औद्योगिक जिला में पंडित प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) के मुखारविंद से उच्चरित होने वाली श्री शिव महापुराण कथा का श्रवण करने को लेकर शिव भक्तों में जिलावसियों में अभी से उत्साह बना हुआ है। उन्हें इस बात की प्रतीक्षा है कि कब वे कथा का श्रवण करेंगे एवं पंडित प्रदीप मिश्रा का सानिध्य प्राप्त होगा। महाकाल भक्त मण्डल के सचिव राजेन्द्र तारक ने आयोजन में सहयोग की अपील जिलावासियों व शिवभक्तों से की है।

Latest News

नक्सलियों की कायराना करतूत…पूर्व सरपंच की हत्या कर सड़क में फेंका शव…

नक्सलियों की कायराना करतूत...पूर्व सरपंच की हत्या कर सड़क में फेंका शव... बीजापुर : नक्सलियों ने बीजापुर जिले के मोदकपाल...

More Articles Like This

error: Content is protected !!