कसडोल : कसडोल विकासखण्ड अंतर्गत शहीद हेमलाल कौशिक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झबड़ी में राजीव युवा मितान क्लब के तत्वावधान में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन किया गया। जिसमें सभी वर्ग के बच्चों एवं युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस दौरान गिल्ली-डंडा, पिट्ठुल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बांटी, बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ और लंबी कूद का आयोजन हुआ।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति से लोगों को जोड़ कर रखने तथा स्थानीय खेलकूद को बढ़ावा देने के लिये मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत की गई है। इससे स्थानीय लोगों को एक तरफ खेल का मंच मिला, वहीं उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ी और खेल भावना का भी विकास हुआ।
कार्यक्रम के दौरान राजीव युवा मितान क्लब के सेनसन पटेल, युवराज वर्मा, प्रशांत वर्मा, भूपेंद्र कर्ष, राहुल कौशिक, नितेश पटेल सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।