नगर पंचायत देवभोग में जल जीवन मिशन योजना का बुरा हाल…टंकी बनी पर लोगों को नल से नहीं मिल रहा जल…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

नगर पंचायत देवभोग में जल जीवन मिशन योजना का बुरा हाल…टंकी बनी पर लोगों को नल से नहीं मिल रहा जल…

- Advertisement -

गिरीश सोनवानी
देवभोग : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना का उद्देश्य हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना है, इस मिशन के लिए शासन ने करोड़ों रुपये स्वीकृत किए हैं, लेकिन देवभोग में यह योजना सिर्फ कागजों में ही साकार होती दिख रही है। नगर पंचायत देवभोग में करीब दो साल पहले पानी टंकी का निर्माण पूरा किया गया था। बावजूद इसके आज भी नगरवासियों को नियमित और पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है। कहीं पाइपलाइन बिछाई ही नहीं गई है, तो कहीं नलों में टोटियां तक नहीं लगी हैं, कई जगह पाइपलाइन सूखी पड़ी है, जिससे लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसने को मजबूर हैं। नगरवासियों का आरोप है कि ठेकेदार और संबंधित विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से निर्माण कार्य में जमकर लापरवाही बरती गई है। शासन के निर्धारित मापदंडों को नजरअंदाज कर मनमाने तरीके से घटिया निर्माण कराया गया वहीं स्थानीय प्रशासन की ओर से भी कार्य की मॉनिटरिंग में गंभीर लापरवाही की गई जिसका खामियाजा अब आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। पेयजल की इस गंभीर समस्या से नाराज नगरवासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

नगरवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बड़ा आंदोलन करेंगे। नगरवासियों ने साफ कहा है कि प्रशासन उनकी आवाज जल्द नहीं सुनेगा तो वे उग्र प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटेंगे।अब यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन कब जागता है और कब देवभोग के लोग इस जल संकट से राहत पा सकेंगे।

Latest News

शाला परिसर में हरियाली ‘एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष…

शाला परिसर में हरियाली ‘एक पेड़ माँ के नाम" वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष... राजनांदगांव...

More Articles Like This

error: Content is protected !!