खबर का असर : हटाया गया जर्जर बिजली का पोल हटाया…हो सकती थी दुर्घटना…
गिरीश सोनवानी
देवभोग : देवभोग के मुख्य चौक पर गड़े बिजली का पोल नीचे की ओर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। इस सड़क से सैकड़ो ग्रामीण और स्कूली बच्चे आवागमन करते हैं जिससे दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती थी। इस खबर को घटना मंचन न्यूज ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था और आज खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। देवभोग मुख्य चौक पर गड़े क्षतिग्रस्त बिजली पोल को आज बिजली विभाग के द्वारा हटाया गया है। किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव आशीष पांडे ने मौखिक शिकायत बिजली विभाग को की थी और मीडिया में खबर प्रकाशन के बाद बिजली विभाग होश में आया और आज जर्जर खंबे को हटाकर नया पोल गाड़ा गया।