रूपेश श्रीवास
रायपुर : छ.ग. जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन जिला इकाई बालोद की बैठक आज 14 सितंबर को दल्लीराजहरा स्थित सिटीजन क्लब में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। बैठक में यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन झा, प्रदेश संयुक्त सचिव तिलका साहू, रायपुर के जिला उपाध्यक्ष श्रीकांत न्यायकरें भी उपस्थित रहे।
बता दे कि बालोद जिले की पूर्व इकाई द्वारा लगातार उदासीनता दिखाए जाने को लेकर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा बालोद जिला इकाई को भंग कर दिया गया था, जिसके बाद आज नई जिला इकाई के गठन को लेकर बैठक रखी गई थी। जिसमें सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष के लिए हाशिम कुरैशी, जिला महासचिव दीपक देवदास, जिला कोषाध्यक्ष ओम गोलछा एवं नगर अध्यक्ष रवि जायसवाल को प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन झा की अनुशंसा पर नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने कहा कि यूनियन एक परिवार है और परिवार को पूरे नियम के साथ चलना होगा, पत्रकारों के हर तकलीफ में यूनियन उनके साथ है मगर किसी भी अनैतिक कार्य में यूनियन कोई मदद नहीं करेगा।
बैठक में वरिष्ट पत्रकार रवि जयसवाल, कमल शर्मा, विजय शर्मा अजयन पिल्लई अध्यक्ष प्रेस क्लब दल्ली राजहरा, हाशिम कुरैशी स्वाधीन जैन, मोनू राजपूत, भूपेंद्र यादव, गौरीशंकर सिंह, मुकुंदराव मेश्राम, मुबीन खान, आशीष तातवानी, कमल साहू, संजय सिंह, राकेश बहेरा, ईश्वर रेड्डी, चंद्रकांत मेश्राम, रामलाल, दिलीप क्षीरसागर, गोरेलाल जी,दीपक देवदास, सुनीता साहू सहित काफी संख्या में पत्रकार साथी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफ़ल मंच संचालन भूषण निर्मलकर ने किया।