कलेक्टर श्री के एल चौहान ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में किया पदभार ग्रहण…
सारंगढ़ बिलाईगढ़ : कलेक्टर श्री के एल चौहान ने कलेक्टर कार्यालय सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में पदभार ग्रहण किया है। श्री चौहान ने अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, संयुक्त कलेक्टर मोनिका वर्मा, प्रकाश भारद्वाज, एसडीएम डॉ स्निग्धा तिवारी, वासु जैन, डिप्टी कलेक्टर टी आर महेश्वरी, बी एक्का, सीएमएचओ डॉ एफ आर निराला आदि जिला अधिकारियो से जिले की स्थिति की जानकारी लिया। उल्लेखनीय है कि श्री चौहान पूर्व में अपर आयुक्त राजस्व बिलासपुर संभाग के रूप में पदस्थ थे।