वार्षिकोत्सव में जमकर थिरके बच्चे स्वामी आत्मानंद विद्यालय में ‘अपेक्षाएं 1.0’ का आयोजन…
बिलाईगढ़ : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी और अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पवनी में वार्षिक उत्सव ‘अपेक्षाएं 1.0’का आयोजन 31 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे से प्रारंभ हुआ,जिसके मुख्य अतिथि से.नि.प्राचार्य पी.एस. ठाकुर, विशिष्ट अतिथि नंद कुमार साहू तथा अध्यक्षता एम.के. श्रीवास ने किया। अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ के साथ फलदार पौधे देकर किया गया,कुल 38 कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई जिनमे स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम को देखने लोगों की भारी भीड़ उमड़ी जिससे कार्यक्रम स्थल खचाखच भर गया। नगर में इस तरह का कार्यक्रम पहली बार होने से लोगो मे काफी उत्सुकता रही। बच्चों ने नाटक, प्रहसन, गीत,देशभक्ति गाना, छत्तीसगढ़ी गाना,पंजाबी गाना, उड़िया गाना, पंथी नृत्य, रीमिक्स गीत आदि में अपनी प्रस्तुति देकर लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया, कार्यक्रम में बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम का संचालन एम. एल. साहू एवम आभार प्रदर्शन प्राचार्य ए. के.साहू ने किया।