छत्तीसगढ़ : मोबाइल के विवाद को लेकर दोस्तों ने ही पत्थर से कुचलकर कर दी अपने ही दोस्त की हत्या…
बालोद : बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र में एक युवक की निर्मम हत्या की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल के निर्देशन में डौंडी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मृतक के तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का कारण मोबाइल फोन को लेकर हुआ एक मामूली विवाद था, जो खूनी संघर्ष में बदल गया।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम चिहरो निवासी प्रार्थी हीराराम गोटा (57 वर्ष) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका 22 वर्षीय बेटा प्रीतराम गोटा दिनांक 07 जुलाई 2025 को दोपहर करीब 3 बजे घर से निकला और रात तक वापस नहीं लौटा। प्रीतराम के मोबाइल पर गांव के ही एक दोस्त का फोन आया था, जिसके बाद वह मोबाइल घर पर ही छोड़कर चला गया था।
अगले दिन 8 जुलाई की सुबह जब प्रार्थी और उसकी पत्नी अपने बेटे की खोजबीन कर रहे थे, तो गांव के ही रीतुराज मरकाम ने उन्हें बताया कि उसने पिछली रात प्रीतराम को मनोज बरिहा और रूपेन्द्र कुमार सलाम के साथ बांध की तरफ देखा था। इस सूचना पर माता-पिता बांध की ओर गए, जहाँ उन्हें अपने बेटे का शव एक खेत में चित अवस्था में मिला। प्रीतराम के चेहरे, जबड़े और भुजा पर गंभीर चोटों के निशान थे।
परिजनों ने प्रीतराम के दोस्त मनोज बरिहा, रूपेन्द्र कुमार सलाम और रीतुराज मरकाम पर ही हत्या का शक जताया। पुलिस ने तीनों संदेहियों को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की, तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
आरोपियों ने बताया कि वे चारों (प्रीतराम सहित) एक ही मोटर साइकिल पर बैठकर बांध की तरफ गए थे। वहां रूपेन्द्र सलाम के मोबाइल से मनोज बरिहा किसी से बात कर रहा था। जब रूपेन्द्र ने अपना मोबाइल वापस मांगा, तो इसी बात को लेकर तीनों दोस्तों के बीच विवाद शुरू हो गया और हाथापाई होने लगी। रीतुराज ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन विवाद बढ़ गया और प्रीतराम ने रीतुराज पर हाथ उठा दिया।
इसी बात से गुस्साए तीनों दोस्तों ने मिलकर प्रीतराम को पीटना शुरू कर दिया। पुरानी रंजिश के चलते रीतुराज मरकाम ने पास पड़े एक लकड़ी के मुठ्ठे से प्रीतराम के जबड़े पर ज़ोरदार वार किया, जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद भी रीतुराज का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसने पास पड़े एक पत्थर से प्रीतराम के चेहरे पर 5-6 बार वार करके उसकी हत्या कर दी। यह खौफनाक मंजर देखकर मनोज और रूपेन्द्र वहां से भाग गए।
पुलिस ने आरोपियों के बयान के आधार पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर और अन्य सामान जब्त कर लिया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर दल्लीराजहरा न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी :
रितुराज मरकाम (20 वर्ष), पिता रिसऊराम मरकाम
मनोज बरिहा (20 वर्ष), पिता स्व. हरिराम बरिहा
रूपेन्द्र कुमार सलाम (23 वर्ष), पिता बिसऊराम सलाम
(सभी आरोपी ग्राम चिहरो, थाना डौंडी के निवासी हैं)
इस सफल कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक उमा ठाकुर, सउनि दुर्जन लाल रावटे, प्रधान आरक्षक विष्णु तारम, ज्ञानेश चंदेल एवं आरक्षक युगलकिशोर लोहले, ईश्वर भंडारी और पुकेश साहू की सराहनीय भूमिका रही।