छत्तीसगढ़ : करंट की चपेट में आने से चार साल की मासूम की मौत…
बलरामपुर : जिले के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र के बेलकुर्ता गांव में एक दर्दनाक हादसे में चार साल की मासूम बच्ची की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।
बता दे कि मासूम बच्ची घर के भीतर खेल रही थी, तभी अचानक वह बिजली के संपर्क में आ गई और करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि बच्ची खेलते-खेलते किसी खुले वायर या बिजली उपकरण के संपर्क में आ गई, जिससे यह हादसा हुआ। घटना के बाद पूरे परिवार में शोक का माहौल है।