CG Breaking : छत्तीसगढ़ के इस मंत्री ने दिया इस्तीफा…भूपेश कैबिनेट में शामिल हो सकते है मोहन मरकाम…
रायपुर : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से राजनीति दलों में बदलाव का दौर जारी है। बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व में परिवर्तन किया गया था वहीं अब दूसरे ही दिन सत्ता में भी बदलाव के संकेत मिल रहे हैं।
खबरों के मुताबिक, प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने भूपेश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। उनकी स्थान पर पूर्व पीसीसी चीफ व कोंडागांव के विधायक मोहन मरकाम शिक्षा मंत्री बनाए जा सकते हैं।
बताया जा रहा है कि मोहन मरकाम शुक्रवार को राजभवन में मंत्री पद की शपथ लेंगे। सूत्रों के अनुसार प्रेमसाय सिंह टेकाम की जगह मरकाम को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा।
बात दें कि कल ही कांग्रेस ने बड़ा बदलाव करते हुए बस्तर सांसद दीपक बैज को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था। पार्टी ने मोहन मरकाम की जगह उन्हें प्रदेश कांग्रेस की बागडोर सौंपी है।