कसडोल : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर की हायर सेकेंडरी परीक्षा आज से प्रारंभ हुई। आज परीक्षा के प्रथम दिवस शहीद हेमलाल कौशिक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झबड़ी में विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर एल जायसवाल एवं निर्मला देवांगन ने निरीक्षण किया। इस दौरान हिंदी विषय की परीक्षा शांति पूर्ण सम्पन्न हुई।
बता दे कि झबड़ी में कक्षा 12 वी के 63 बच्चें परीक्षा दे रहे है। वही आज सभी परीक्षार्थी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान स्कूल के केंद्राध्यक्ष परमेश्वर जायसवाल, प्राचार्य नोहर सिंग श्रीवास, उप प्राचार्य दिलीप साहू, व्याख्याता इंद्र कुमार कैवर्त्य सहित पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।