बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पवनी के महिलाओं ने आज अवैध शराब बिक्री के विरोध में जमकर नारेबाजी की।
मामले में भूतपूर्व सरपंच श्रीमती चेतन बाई महिनाग ने बताया कि अवैध महुआ शराब और नशीली टेबलेट की बिक्री से लोग इसके आदि हो रहे है और उन्हें ये आसानी से मिल जा रहा है। जिससे अप्रिय घटना होने की संभावना है। उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही अवैध महुआ शराब और नशीली टेबलेट की बिक्री बंद नही हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।