बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पवनी के तालपारा के रहने वाले तरुण साहू (लड्डू) उम्र 12 वर्ष का मेला जाते समय सड़क दुर्घटना में 16 फरवरी को मृत्यु हो गई थी।जिसके दशगात्र के दिन आज शाम को मोहल्ले के युवाओं द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
बता दे कि तरुण साहू मिलनसार व सबका आज्ञाकारी बच्चा था, उसे लड्डू नाम मोहल्ले के लड़कों ने दिया था। वही उसके जाने से उनके परिजन व मोहल्ले के युवाओ में शोक व्याप्त है।