बिलाईगढ़ : शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक संघ ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन…
बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक विक्रेता कल्याण संघ अपनी छह सूत्रीय मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम बिलाईगढ़ को ज्ञापन सौंपा। जिसमे छत्तीसगढ़ के समस्त राशन विक्रेताओ को अन्य राज्यो की तरह कमीशन में वृद्धि कर उक्त राशि को मानदेय के रूप में दिया जाये। सहयोगी तौलक कलेक्टर दर से मजदूरी भुगतान हेतु पहल की जाये। भवन विहीन दुकानों का भवन किराया शासन से प्रदान किया जाये जिससे विक्रेताओं को आर्थिक रुप से भार न पड़े। खाद्य विभाग के गलत फार्मूले से दुकानों में खाद्यान्न भंडारण होने से कार्डधारी राशन से वंचित हो रहे हैं, ई- पास मशीन मे वेबसाइट या एप उपलब्ध है जिसके माध्यम से दुकानों में पूर्व बचत प्राप्त मात्रा वितरण मात्रा एवम शेष बचत खाद्यान्न की मात्रा दैनिक रिपोर्ट में प्रदर्शित किया जाता है शेष हितग्राहियों की फ़िल्टरयुक्त सूची वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध करायी जाय। नागरिक आपूर्ति निगम के द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्न भंडारण की जाती है, जिसमे तीन प्रतिशत अतिरिक्त सुखद के रूप में प्रति क्विंटल के हिसाब से भंडारण किया जाय। जिससे शार्टेज की कमी को पूरा किया जा सके। भारत सरकार द्वारा एन एफ एस ए मद में माह अप्रेल 2022 से 70 रुपये बढ़ा कर 90 रुपये क्विंटल की गई है, 20 रुपये अंतर की राशि सहित सभी मदो की राशि को राज्य सरकार द्वारा अविलंब भुगतान करवायी जाय।कमीशन की राशि सीधे विक्रेता संचालक के खाते में प्रदान की जाये।
ज्ञापन सौंपने वालो में ब्लॉक अध्यक्ष राधिका साहू, पवन जायसवाल, मेहत्तर साहू सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।