बिलाईगढ़ : शिक्षक हेमन्त श्रीवास के खिलौना संग्रहालय निर्माण का हुआ शुभारंभ…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बिलाईगढ़ : शिक्षक हेमन्त श्रीवास के खिलौना संग्रहालय निर्माण का हुआ शुभारंभ…

- Advertisement -

बिलाईगढ़ : राष्ट्रीय शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए अब स्कूलों में अध्ययन-अध्यापन में नवाचार पर जोड़ दिया जा रहा है बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि जगाने और नियमित उपस्थिति के लिए शिक्षक द्वारा विभिन्न प्रकार के नवाचार किया जा रहा है। ऐसा ही एक प्रयास बिलाईगढ़ विकासखंड के अंतर्गत शास.प्राथ.शाला मड़कड़ी के सहायक शिक्षक हेमंत कुमार श्रीवास के द्वारा किया गया हैं। जिसमें जादुई पिटारा, टी.एल.एम.व खिलौना संग्रहालय का निर्माण किया गया है। बलौदाबाजार जिला नोडल भारती वर्मा के मार्गदर्शन से शास.प्राथ.शाला मड़कड़ी सारँगढ़ बिलाईगढ़ जिला का प्रथम स्कूल हैं जहाँ पर जादुई पिटारा व टी.एल.एम व खिलौना संग्रहालय खुला हैं ।
प्राथमिक स्कूल में संग्रहालय खुलने से यहां के बच्चे खेल-खेल में सीखेंगे और पढ़ेंगे नई राष्ट्रीय शिक्षा 2020 में खेल आधारित शिक्षण को बढ़ावा देने का प्रावधान किया गया है ताकि बच्चे खेल-खेल में आनंदमय तरीके से पाठ की अवधारणा को सीख व समझ सके खिलौना न सिर्फ बच्चों का मनोरंजन करते हैं बल्कि बच्चों के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक व सामुदायिक भावनाओं का भी विकास करते हैं।
नई शिक्षा नीति के जरिए भी बच्चों को अक्षर ज्ञान पर भी जोड़ दिया गया है आज हेमंत कुमार श्रीवास के द्वारा अपने स्कूल में नवाचार के माध्यम से विभिन्न प्रकार के गतिविधि के माध्यम से बच्चों को पढ़ाते हैं आज हेमंत कुमार श्रीवास के द्वारा अपने स्कूल में बहुत ही सुंदर आकर्षक जादुई पिटारा टी.एल.एम.और खिलौना का भंडार रखा है।
संग्रहालय का उद्घाटन करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस. एन. भगत,विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री एस. एन. साहू ,संकुल स्रोत समन्वयक श्री एन. आर. रात्रे, प्राथमिक शाला मड़कडी में पहुंचे थे। सभी संग्रहालय को देखकर बहुत खुश होकर हेमंत कुमार श्रीवास के इस कार्य की सराहना किया। इस संग्रहालय में हेमन्त श्रीवास के द्वारा बहुत ही सुंदर-सुंदर खिलौने बनाया गया है और साथ ही बच्चों के द्वारा भी विभिन्न प्रकार के खिलौने बनाया गया है जिसे उन्होंने एक संग्रहालय के रूप देकर के इस संग्रहालय को बहुत ही सुंदर बनाया।
हेमंत कुमार की इस कार्य को देखकर संकुल के द्वारा और गांव के सरपंच और शाला प्रबंधन समिति के द्वारा उनको उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान और शिक्षक प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया जिसको जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस. एन. भगत के द्वारा प्रदान किया गया।

सहायक शिक्षक हेमंत कुमार ने बताया कि इस संग्रहालय में आधुनिक खिलौने व शिक्षण अधिगम सामग्रियों टी. एल. एम. के साथ-साथ सभी पारंपरिक स्थानीय रूप से प्रचलित खेल-खिलौने को स्थान देने का प्रयास किया गया है यहां पर प्रदर्शित खिलौने प्लास्टिक के साथ-साथ लकड़ी मिट्टी कागज के गत्ते से निर्मित है जिसे बच्चों के सहयोग से शाला स्तर पर एवं अपने घर में बच्चों के द्वारा तैयार किया गया है साथ ही साथ हेमंत कुमार श्रीवास सहायक शिक्षक के द्वारा विभिन्न प्रकार के खिलौने का मॉडल बनाया है जिसमें गिरौदपुरी का जैतखाम, दिल्ली का कुतुबमीनार, मंदिर, बैलगाड़ी,कार, शोफ़ा सेट,डाइनिंग टेबल,शिवलिंग,ऑटो रिक्सा, आकाश झूला, बैल, मिट्टी के खिलौने,घर, केक बहुत प्रकार से खिलौने का निर्माण किया गया है जिसे गांव वालों के साथ-साथ आसपास के विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों के द्वारा भी संग्रहालय का निरीक्षण किया गया जिसे देखकर सभी शिक्षक और गांव वाले बहुत खुश हो रहे हैं व हेमंत कुमार श्रीवास की इस कार्य की सराहना कर रहें हैं।
हेमंत कुमार श्रीवास के द्वारा इस अनोखे नवाचारी खेल खिलौने संग्रहालय को देखकर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस. एन. भगत, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री एस. एन. साहू, विकासखंड स्रोत समन्वयक एन. आर. रात्रे, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सारँगढ़ श्री एम. के. कुर्रे, ग्राम मड़कडी के सरपंच राधाबाई-सुंदर लाल अमलीवार ,संकुल प्राचार्य एम. आर. कुर्रे ,संकुल समन्वयक ए. के. साहू ,मिडिल स्कूल प्रधानपाठक बी. आर. पाटले प्राथमिक प्रधानपाठक राजकुमार वर्मा, व शाला के शिक्षकगण संतोष कुमार साहू,चूरामणि साहू, विजय देवांगन ,परदेसी लाल दिव्य,सफाई कर्मचारी रामकुमार श्रीवास,विजेंद्र चवरगुवाल शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उदासी राम आदित्य, हेमलाल श्रीवास और गांव के लोगों के द्वारा हेमन्त श्रीवास सहायक शिक्षक के इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई शुभकामनाएं दिए हैं।

Latest News

बीजापुर जिले में नक्सलियों ने कायराना हरकत…आत्मसमर्पित नक्सल लीडर के दो रिश्तेदारों समेत 3 ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट…

बीजापुर जिले में नक्सलियों ने कायराना हरकत...आत्मसमर्पित नक्सल लीडर के दो रिश्तेदारों समेत 3 ग्रामीणों को उतारा मौत के...

More Articles Like This

error: Content is protected !!