बिलाईगढ़ : श्री कुमार चौहान जी (शिक्षक) के जन्म जयंती के अवसर पर कुमार चौहान (शिक्षक) बहुउद्देशीय संस्था के तत्वाधान में 8 जून को ग्राम बनाहिल में हास्य कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें कवि शशिभूषण सनेही बिलाईगढ़, मंजू कारेमोरे नागपुर, प्रियंका गुप्ता प्रिया खरसिया, मनीराम साहू मितान सिमगा, ईश्वर साहू आरुग बेमेतरा, शरद यादव अक्स सीपत, मानक मगन बसना काव्यपाठ करेंगें। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में सम्मान भी प्रदान किए जाएंगे। जिसमें शिक्षादूत सम्मान श्री हेमंत श्रीवास जी शिक्षक शास.प्राथ. शाला मड़कड़ी, कला साधक सम्मान-आमा मऊर छत्तीसगढ़ी गीत पारंपरिक शैली गंड़हा ददरिया टीम, साहित्य रत्न सम्मान-श्री ईश्वर साहू ‘आरुग’ जी बेमेतरा, कृतज्ञता सम्मान सैनिक श्री हरिवंश साहू के माता-पिता पचरी, प्रोत्साहन सम्मान-मेधावी छात्रा शुभांगी साहू नगरदा शामिल हैं।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ी सिनेमा अभिनेत्री श्रीमती वन्दना साहू (बिंदास बहुरानी) जी शामिल होंगी।