बिलाईगढ़ : हेमन्त श्रीवास को मिला विकासखंड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ में प्रथम स्थान…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बिलाईगढ़ : नगर पंचायत बिलाईगढ़ के सामुदायिक भवन में शिक्षा विभाग के द्वारा राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंर्तगत वि.खं. के 63 संकुलों से विज्ञान प्रदर्शनी एवं कबाड़ से जुगाड़ मेला का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि बिलाईगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव श्री चन्द्रदेव रॉय (गुरुजी) उपस्थित थे, मेला का अवलोकन करने के बाद अपने उदबोधन में कहा की शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं शिक्षकों को हमेशा अच्छा अविष्कारक माना गया है व अपने सोलह वर्ष की शिक्षकीय जीवन पर भी चर्चा किया गया। इस मेला आयोजन में हेमन्त कुमार श्रीवास सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला मड़कडी संकुल परसाडीह, वि.खं. बिलाईगढ़ को “लगातार दूसरे वर्ष प्रथम पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।

- Advertisement -

इस अवसर पर विकासखंड स्रोत्र समन्वयक श्री नेत राम रात्रे व समन्वयक हेमचन्द्र साहू, विनोद भैना, नारायण चौधरी व अन्य समन्वयक उपस्थित रहे।

हेमन्त कुमार श्रीवास को कबाड़ से जुगाड़ में लगातार दूसरे वर्ष प्रथम पुरस्कार मिलने पर वि.खं.शिक्षा अधिकारी बिलाईगढ़ श्री एस.एन.साहू , वि.खं श्रोत समन्वयक श्री एन.आर.रात्रे, संकुल प्राचार्य श्री एम.आर. कुर्रे संकुल समन्वयक अशोक कुमार साहू शाला परिवार से राजकुमार वर्मा प्रधान पाठक, संतोष साहू, सहायक शिक्षक, चूरामणि साहू शिक्षक, परदेशी लाल दिव्य शिक्षक, व शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उदासी राम आदित्य एवं गाँव वालों ने इस सफलता पर हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Latest News

जे.के. कोचिंग इंस्टीट्यूट में प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह संपन्न…

जे.के. कोचिंग इंस्टीट्यूट में प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह संपन्न... गिरीश सोनवानी देवभोग : नगर पंचायत देवभोग में संचालित जे.के. कोचिंग...

More Articles Like This

error: Content is protected !!