बिलाईगढ़ : जैतपुर के जैतेश्वर महादेव प्रांगण में मनाया गया मित्रता दिवस…संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने सभी को दी बधाई…
बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ विकासखंड के अंतिम छोर में बसे जैतपुर के जैतेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने केक काटकर मित्रता दिवस मनाया। इस अवसर पर एक दूसरे को केक खिलाकर सभी लोगों ने मित्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। संसदीय सचिव चंद्र देव राय ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि फ्रेंडशिप डे यानी मित्रता दिवस जिसे अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है। आज का दिन सभी दोस्तो को समर्पित है। मित्र वह होता है जो हंसते हुए चेहरे के पीछे छिपे हुए गम को भी पहचान ले और आप सभी मेरे इसी प्रकार के सच्चे मित्र हैं।
इस अवसर पर पंकज चंद्रा, तोषराम साहू, गोपाल पांडेय, डॉ दिलीप अनंत, किशन शर्मा, हेमंत बंजारे, संजय साहू, ब्यास वैष्णव, संतन मानिकपुरी, लहाराम रत्नाकर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।