बिलाईगढ़ : विशेष स्वच्छता अभियान अंतर्गत सार्वजनिक जगहों पर किया गया साफ सफाई…
बिलाईगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर विशेष स्वच्छता अभियान के तहत मंडल बिलाईगढ़ में नगर पंचायत बिलाईगढ़ में बड़े तालाब एवं नया तालाब टिकरी पारा में शिव मंदिर, हनुमान मंदिर, पचरी घाट में साफ सफाई किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से विशेष स्वच्छता अभियान सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के प्रभारी श्री टीकाराम जायसवाल सहसंयोजक, कुमारी राधा राकेश एवं श्री प्रभाकर कर्ष स्वच्छता अभियान नगर बिलाईगढ़ के प्रभारी, श्री नरेश देवांगन नगर पंचायत उपाध्यक्ष, श्री जगदीश पांडे, श्री राजेश शर्मा, श्री युवराज शरण सिंह, श्रीमती रथबाई देवांगन, श्रीमती लीला बाई राकेश, गोरेलाल खूंटे, मंकी राकेश, भागवत साहू , बहारता राकेश, जयदीप पांडे, हरि देवांगन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।