बिलाईगढ़ : मैदान में बैठकर पढ़ने को मजबूर है बच्चे…भवन पूर्ण रूप से है जर्जर…पढ़े मामले में क्या कहते है अधिकारी…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ विकासखंड अंतर्गत समीपस्थ ग्राम लिमतरी के स्कूली बच्चे स्कूल भवन जर्जर होने के कारण मैदान पर पढ़ाई करने को मजबूर है। हालात ऐसा है कि भवन अंदर पढ़ने पर भवन गिरने का डर लगा रहता है और वही मैदान पर बैठकर पढ़ाई करने से बाहर धूप और उमस गर्मी से बच्चे हलकान होते है। जिससे उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है। इसके बावजूद भी कोई उच्च अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहे है।

- Advertisement -

बता दे कि शास. पूर्व माध्य. शाला लिमतरी भवन का छत पूर्ण रूप से जर्जर हो चुका है, वही प्राथमिक शाला लिमतरी भवन की दीवारों से आर पार देखा जा सकता है, ऐसे में जान हथेली पर रखकर बच्चे पढ़ाई करने को विवश है। जी हां यह आलम तब का है जब राज्य सरकार की बहुत ही महत्वकांक्षी योजना “मुख्यमंत्री स्कूल जतन” के तहत 2 हजार करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। इसके बावजूद ग्राम पंचायत लिमतरी की दोनो शाला भवन आज भी जर्जर पड़ी हुई है।

एक ओर सरकार शिक्षा गुणवत्ता की बात करती है, सैकड़ों योजनाएं चला रही ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके, वही दूसरी ओर देखा जाय तो बच्चों के बैठने के लिए भवन भी नही है, जिससे बच्चे खुले आसमान के नीचे बैठ कर शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर है।

बता दे कि कुछ दिन पहले ही ग्राम पंचायत एवम समस्त ग्रामवासी उच्च कार्यालयों में जाकर प्रार्थना पत्र देकर मरम्मत एवम अतिरिक्त कक्ष की मांग के साथ साथ कार्यवाही न होने पर तालाबंदी का अल्टीमेटम तक दे डाले है, इतने में भी जिम्मेदार अधिकारियों एवम जनप्रतिनिधि ध्यान नही दे रहे है।

वही राज्य सरकार द्वारा मुखमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत कई हजार करोड़ रुपयों की स्वीकृति दी गई है, लेकिन इतने जर्जर भवन को ऐसे महत्वपूर्ण योजना का लाभ ना मिल पाना समझ से परे है। एक बार फिर ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती पार्वती प्रहलाद साहू तथा ग्रामीणों ने जर्जर भवन की मरम्मत एवम अतिरिक्त कक्ष के लिए गुहार लगाई है।

इस संबंध में ग्राम पंचायत लिमतरी के सरपंच श्रीमती पार्वती प्रहलाद साहू ने जर्जर विद्यालय की स्थिति से अवगत कराते हुए लिखित प्रार्थना पत्र उच्च कार्यालयों में दिया है तथा दो दिवस के भीतर संतुष्टिप्रद आश्वासन नही मिलने पर समस्त ग्रामीणों के साथ मिलकर स्कूलों में तालाबंदी करने का अल्टीमेटम भी दिया है। आज हालात यह है कि दो दिन बीत जाने के बाद भी इस ओर किसी ने ध्यान नही दिया। जिसमे उच्चधिकारियो से मिलकर समस्या बताने वालों में प्रहलाद साहू सरपंच प्रतिनिधि, छत राम यादव उपसरपंच प्रतिनिधि, प्रदीप महंत एसएमसी अध्यक्ष, महेश राम खांडेकर पंच , सेवक राम, अर्जुन सिंह, मालिक राम, लोकनाथ, हरनारायण, जानिक राम, दिलहरण, सुरेंद्र सहित कई ग्रामीण शामिल है।

इस संबंध में विकासखंड शिक्षाधिकारी ने कहा कि आवेदन मिला है, उसको उच्चधिकारियो को प्रेषित करुंगा। समय रहते सभी को स्टीमेट प्रस्ताव बनाकर बीआरसीसी में जमा करना था, शायद वे जमा नही किये थे और यू डाइस भरते है उसमें नई बिल्डिंग दिखा रहे है। डाटा में अतिरिक्त कुछ दिखा रहा है समय मे जानकारी नहीं देंगे तो मरम्मत के लिए स्वीकृति कहा होगा।

एस एन साहू
विकासखंड शिक्षाधिकारी

पिछले तीन वर्षों से आवेदन उच्चधिकारियो को दिया जा रहा है, जिसका पावती हमारे पास उपलब्ध है। उसके बाद भी कोई अधिकारी स्कूल में नही आये है। अभी वर्तमान में तीनों कक्ष बंद पड़ा है। एक प्राथमिक शाला के अतिरिक्त कक्ष में कुर्सी टेबल रखे हुए है। आज बाहर मैदान में बैठाकर बच्चों को पढ़ाया जा रहा था लेकिन वहां भी उमस गर्मी से बच्चे हलकान थे।

कान्हा पटेल
प्रभारी प्रधानपाठक
शास. पूर्व माध्य. शाला लिमतरी

Latest News

डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित…वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के माध्यम से जमा करना होगा किसानों को...

डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित...वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के माध्यम से...

More Articles Like This

error: Content is protected !!