बिलाईगढ़ : भाजपा मंडल बिलाईगढ़ के शक्ति केंद्र पुरगाव में भाजपा का लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्यातिथि व प्रवक्ता के रूप में युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मयंक अग्रवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के छायाचित्र पर दिप प्रज्वलन कर किया गया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए मयंक अग्रवाल ने उपस्थित लाभार्थियों को केंद्र सरकार द्वारा चल रहे प्रधानमंत्री आवास, स्वछ भारत मिशन, नल जल योजना, उज्वल योजना, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना, आयुष्मान कार्ड योजना सहित केंद्र सरकार के चल रहे आनेकों योजनाओ को विस्तार पूर्वक बतलाया। आगे सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज केंद्र सरकार हम सब के लिए कुछ न कुछ महत्त्वपूर्ण योजना चला रही है। जिससे केंद्र सरकार की योजनाओ का लाभ अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों तक को मिला रहा है। आज केंद्र सरकार की महत्त्वपूर्ण योजना गरीब कल्याण योजना लागू है, जिससे पात्र व्यक्तियों को मुफ्त अनाज मिल रहा है। आज हम सब के लिए गर्व की बात है कि हमारे भारत का प्रधानमंत्री सभी देशों का नेतृत्व कर रहा है। सम्मेलन में उपस्थित सभी लाभार्थियों को गुलाल लगाकर श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। सभी उपस्थित व्यक्तियों ने केंद्र सरकार की सभी योजनाओ की सहराना करते हुए प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।
आज की इस लाभार्थी सम्मेलन में विशेष रूप से भाजपा मंडल बिलाईगढ़ युवा मोर्चा महामंत्री कार्तिक जायसवाल, कोषाध्यक्ष सत्यदेव साहू, बूथ अध्यक्ष जितेंद्र सोनी, संतोष साहू, सोनाराम डड़सेना, साखी राम डड़सेना, जनकु राम डड़सेना, भीम डड़सेना, पुनेश्वर डड़सेना, धनसाय डड़सेना, हेमंत अनन्त, बिरेंन्द्र कुर्रे , नरसिंह सोनी, बिहारी साहू, ब्रिज राम साहू, नरेश साहू, रामरतन साहू सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।