बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत पवनी में कल हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।
बता दे पवन पुत्र हनुमान की नगरी पवनी में प्रत्येक वर्ष हनुमान जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। इस वर्ष भी श्री हनुमान सेवा समिति व ग्रामवासियों द्वारा हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस दिन सुबह से ही हनुमान जी के पदार्पण स्थल पर पूजा अर्चना के लिए लोगों का तांता लगा रहता है। वही शाम को समिति द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर गांव के प्रमुख गलियों से गुजरेगी।