दंतेवाड़ा : जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में आज बड़ा नक्सली हमला हुआ है, जिसमें जवानों को लेकर जा रही गाड़ी को घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने आईईडी से ब्लास्ट कर दिया है। जिसमें 10 डीआरजी जवानों के साथ 1 वाहन चालक की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार अरनपुर – पालनार में यह हमला हुआ है, जिसमें ब्लास्ट के बाद घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी, वही जवानों ने भी इधर से जवाबी फायरिंग शुरू कर दी, मिली जानकारी के अनुसार 2 एम्बुलेंस और अतिरिक्त फोर्स को मौके के लिए रवाना किया गया है।