स.शि.मं.पवनी के आचार्य श्री कृष्ण कुमार साहू को मिला “शिक्षादूत सम्मान”…
बिलाईगढ़ : शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य, समर्पण भाव तथा नवाचार व शिक्षा के प्रति निष्ठा के लिए सरस्वती शिशु मंदिर पवनी के आचार्य कृष्ण कुमार साहू को “शिक्षादूत सम्मान” से सम्मानित किया गया है।
कृष्ण कुमार साहू द्वारा विद्यालय में निरंतर की जा रही अनुशासित, आदर्श एवं प्रेरणादायक शिक्षण पद्धति, छात्रों में नैतिक मूल्यों के संवर्धन हेतु प्रयास तथा विविध शैक्षणिक गतिविधियों में सहभागिता के कारण वे समस्त शैक्षणिक समुदाय में एक उदाहरण बन चुके हैं। उन्होंने न केवल पठन-पाठन में गुणवत्ता को प्राथमिकता दी है, बल्कि छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु समर्पित दृष्टिकोण अपनाया है।
श्री कुमार चौहान ( शिक्षक ) बहुद्देशीय संस्था द्वारा इस सम्मान से अलंकृत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व संस्थापक शेखर दत्त चौहान तथा सह-संस्थापक देवदत्त चौहान व सूत्रधार शशिभूषण स्नेही एवं अन्य विशिष्ट शिक्षाविद व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस सम्मान से समस्त विद्यालय परिवार, ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासी गौरवांवित हुए हैं। गांव के गणमान्य नागरिकों, अभिभावकों, छात्र-छात्राओं और सरस्वती शिशु मंदिर पवनी विद्यालय परिवार ने कृष्ण कुमार साहू को बधाई दी है।