बीच सड़क पहुँचा हाथियों का दल…घंटों तक जाम रहा रास्ता…जान जोखिम में डालकर सेल्फी ले रहे लोग…
रायगढ़ : जिले के एडु-सिंघनपुर मार्ग पर जंगल से निकलकर आधा दर्जन हाथियों का दल अचानक सड़क पर पहुंच गया और सड़क के बीच खड़े होकर रास्ता जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी है और बड़ी संख्या में लोग हाथियों को जंगल की ओर भगाने की कोशिश कर रहे हैं। वही लोग। जान जोखिम में डालकर सेल्फी लेते दिखे। इस दौरान लोगों से अपील की गई है कि वे हाथियों के करीब न जाएं और सतर्क रहें।