बिलाईगढ़ : बाँसउरकुली में हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ…
रुपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम बांसउरकुली में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधियों में सुभाष जालान, द्वारिका साहू, धनेश साहू, भरत लाल साहू, गिरवर निराला, सतीश रात्रे, देवानंद मार्कण्डेय, हेतराम साहू, रथ बाई देवांगन, सुकदेव साहू, गणेशी राकेश, जय सिंह नाग, नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान, सीईओ योगेश्वरी बर्मन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में भारी भीड़ थी, जिनकों विभागीय चेकअप, सहायता, सुझाव, आवेदन, बीमा, रजिस्ट्रेशन आदि सुविधाएं प्रदान की गई।
इस विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में वाहन के स्वागत, उत्सव, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के रिकार्डेड संदेश प्रसारण, शपथ, मेरी कहानी मेरी जुबानी अंतर्गत हितग्राहियों के अनुभव साझा, कृषि गतिविधियां अंतर्गत ड्रोन का प्रदर्शन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, किसानों से जैविक खेती पर बातचीत, ऑन स्पाट क्विज, स्कूली बच्चों और महिला सदस्यों द्वारा धरती कहें पुकार के और स्वच्छता गीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और ऑन स्पॉट सेवाएं जिसमें स्वास्थ्य शिविर, टीबी परीक्षण, जनजातीय क्षेत्रों में सिकलसेल एनीमिया परीक्षण, पीएम उज्ज्वला नवीन पंजीयन, किसान क्रेडिट कार्ड पंजीयन, आधार अपडेशन किया गया।