छत्तीसगढ़ : युवक-युवती ने किया प्रेम विवाह…नाराज परिजनों के बीच खूनी संघर्ष…जमकर चले लाठी, कुल्हाड़ी और हंसिया…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

छत्तीसगढ़ : युवक-युवती ने किया प्रेम विवाह…नाराज परिजनों के बीच खूनी संघर्ष…जमकर चले लाठी, कुल्हाड़ी और हंसिया…

- Advertisement -

पामगढ़ : जांजगीर जिला के पामगढ़ में रहने वाले युवक-युवती ने परिजनों की अनुमति के बिना घर से भागकर रायपुर स्थित आर्य समाज मंदिर मे प्रेम विवाह कर लिया। वे बिलासपुर जिला के मस्तुरी के पचपेड़ी में अपने रिश्तेदार के घर रहने लगे। इसकी भनक लड़की के परिजनों को लग गई। वे बड़ी संख्या में वहां पहुँच गए और दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दुसरे पर लाठी, कुल्हाड़ी और हंसिए से हमला कर दिया। वारदात में दोनों पक्षों के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वही सूचना पर पहुंची पचपेड़ी पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के बाद बलवा का मामला दर्ज़ कर लिया।

छत्तीसगढ़ : दूल्हे ने अपनी नई नवेली दुल्हन की चाकू मारकर की हत्या…दूल्हे की भी मौत…दोनों ने की थी लव मैरिज…रिसेप्शन के दिन दिया घटना को अंजाम…

मिली जानकारी के अनुसार पामगढ थाना क्षेत्र के गांव हेडसपुर में रहने वाला युवक सुनील कुर्रे पिता ईश्वर कुर्रे उम्र 23 वर्ष और गांव की ही युवती प्रभा सोनवानी पिता काशी राम सोनवानी उम्र 21 वर्ष के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों बीते सप्ताह घर से गायब हो गए और दोनों ने रायपुर स्थित आर्य समाज में शादी कर ली। इसके बाद युवक युवती के साथ अपने बुआ फूफा परमेश्वर मधुकर के घर पचपेड़ी आ गया। यहाँ दोनों कई दिनों से रह रहे थे, इसकी भनक युवती के परिजनों को लगते ही मंगलवार की सुबह परिवार वाले पचपेड़ी आ धमके। दोनों पक्ष के बीच सुलह की बात चल रही थी, लेकिन आपसी सहमति नहीं बन पाई, जिसके बाद माहौल गर्म हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर लाठी, कुल्हाड़ी और हंसिए से वार शुरू कर दिये, जिसमें युवक युवती समेत दोनों पक्ष के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पचपेड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और तनाव की स्थिति देखकर आसपास के थाना से भी बल बुलाया गया। पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को समझाइस दी और घायलों को अस्पताल भेजा गया। इस दौरान कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की गई है।

Latest News

छत्तीसगढ़ : बोलेरो की चपेट में आने से माँ बेटी की मौत…जांच में जुटी पुलिस…

छत्तीसगढ़ : बोलेरो की चपेट में आने से माँ बेटी की मौत...जांच में जुटी पुलिस... जांजगीर चांपा : जिले में...

More Articles Like This

error: Content is protected !!