सारंगढ़-बिलाईगढ़ : ट्रक की चपेट में आने से नर्स की मौत…ग्रामीणों ने पहले ड्राइवर की पिटाई की फिर पुलिस को सौंपा…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

ट्रक की चपेट में आने से नर्स की मौत…ग्रामीणों ने पहले ड्राइवर की पिटाई की फिर पुलिस को सौंपा…

- Advertisement -

सारंगढ़ : सारंगढ़ के कोतरी गांव में एक ट्रक ड्राइवर ने नशे की हालत में स्कूटर से जा रही नर्स को रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने ड्राइवर को उतारकर जमकर पीटा। हाथ-पैर बांध कर उसको पुलिस के आने तक बैठाए रखा। गुस्साए लोग लगभग 6 घंटे तक चक्काजाम कर मुआवजा मांगते रहे। प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद लोगों ने हाइवे पर रास्ता खोला।

बता दे कि बासिनबहरा की प्रियंका रात्रे रेड़ा स्वास्थ्य केंद्र में नर्स थी। वह ड्यूटी के लिए अस्पताल जा रही थीं। कोतरी के बीच गांव के भीतर से मुख्यमार्ग को जोड़ने के रास्ते में एक ट्रक पीछे से आया और स्कूटी सवार नर्स को अपनी चपेट में ले लिया। सुबह 10 बजे हादसे के बाद नर्स की मौत से गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने शाम 4 बजे तक सड़क जाम कर दी। गांव वालों की मांग थी कि नर्स के नाम पर अस्पताल बनाया जाए। साथ ही मृतका के परिजन को सहायता दी जाए। पुलिस और प्रशासन के लोग लोगों को समझाते रहे लेकिन वे नहीं माने। आखिर में अफसरों ने प्रशासन की तरफ से युवती के नाम पर अस्पताल बनाने का लिखित आश्वासन दिया। ट्रक सारंगढ़ के ही किसी ट्रांसपोर्टर का बताया है।

Latest News

नक्सलियों की कायराना करतूत…पूर्व सरपंच की हत्या कर सड़क में फेंका शव…

नक्सलियों की कायराना करतूत...पूर्व सरपंच की हत्या कर सड़क में फेंका शव... बीजापुर : नक्सलियों ने बीजापुर जिले के मोदकपाल...

More Articles Like This

error: Content is protected !!