रायपुर : जिले में एक युवक ने अपने ही बड़े भाई की सिल बट्टे से वारकर बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने अपने बड़े भाई को इसलिए मार दिया की क्योंकि वह आए दिन घर में झगड़ा करता था। इसी बात से युवक तंग आ गया था। इसके बाद उसने उसकी जान ले ली। इस मामले में पुलिस ने अब आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को 9 अगस्त को ग्राम बाना के मुख्य मार्ग पर शव मिलने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम मौके पर गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। तब युवक की पहचान बाना निवासी महावीर बंजारे (30) के रूप में हुई थी। पुलिस को युवक के शरीर में कई जगह गहरे चोट के निशान मिले थे। पुलिस ने पूछताछ के लिए महावीर के परिजनों और आस-पास के लोगों को भी बुलाया। छोटे भाई बालक बंजारे (24) को बुलाया गया, वो हड़बड़ाने लगा और पूछताछ में अपना बयान बार-बार बदलने लगा था। इसी के चलते पुलिस को उस पर शक हुआ। फिर पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की, तब उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।