रूपेश श्रीवास
बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री मोहन मरकाम जी के निर्देशानुसार एवं विधायक संसदीय सचिव श्री चंद्रदेव राय जी व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री हितेंद्र ठाकुर के आदेशानुसार कल 8 सितंबर को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसीवा के नेतृत्व में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाना है साथ ही कन्याकुमारी से प्रारंभ हो रहे भारत जोड़ो पदयात्रा का भी शुभारंभ हो रहा है।
दशगात्र कार्यक्रम मे शामिल हुये संसदीय सचिव चंद्रदेव राय, परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की…
इसी कड़ी में भारत जोड़ो पदयात्रा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसीवा द्वारा किया जाना है, जिसमें संसदीय सचिव चंद्रदेव राय प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसींवा द्वारा प्रारंभ पदयात्रा 8 सितंबर को सुबह 9:00 बजे रायकोना से प्रारंभ होगी जो डूंरूमगढ़, सोहागपुर, सुकलाभाठा, धोबनी, बेंगपाली होते हुए पिपरभवना (ग) में समापन होगी।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरसींवा के अध्यक्ष पंकज चंद्रा ने समस्त कांग्रेस के कार्यकर्ता, पदाधिकारी जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, जोन, सेक्टर, बूथ के समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता, युवा कांग्रेस, NSUI, महिला कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग विभाग, अनुसूचित जाति, जनजाति विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, सेवादल, राजीव युवा मितान सदस्य, गौठान अध्यक्ष, शाला समिति के अध्यक्ष, सभी कांग्रेस प्रकोष्ठ सभी कार्यकारिणी कार्यकर्ता, कांग्रेस समर्थक, समस्त सरपंच एवं पंचगणों को उपस्थित रहने अपील की है।