रूपेश श्रीवास
कसडोल : कसडोल विकासखंड अंतर्गत वानांचल ग्राम सुखरी में सरपंच टीकम नायक के माताजी के दशगात्र कार्यक्रम में संसदीय सचिव चंद्रदेव राय शामिल हुये एवम दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की। वही उन्होंने परिजनो से मिलकर इस दुखद घडी के लिये सांत्वना दी।
संसदीय सचिव के साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक, हेमंत दुबे, विजय बरिया, संतोष नायक, यामुद्दीन खान, डीगेश यादव, अभिषेक अवस्थी, जान मोहम्मद खान, प्रमोद साहू, अनिल श्रीवास आदि उपस्थित रहे।