रूपेश श्रीवास
बिलासपुर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के नवनियुक्त राष्ट्रीय समन्वयक त्रिलोक श्रीवास बेलतरा बिलासपुर को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया है।विदित हो कि अभी कुछ दिनों पूर्व ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के निर्देश पर प्रभारी महासचिव श्री के.सी.वेणुगोपाल के द्वारा त्रिलोक श्रीवास को राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किया गया था, त्रिलोक श्रीवास को बिहार प्रदेश का प्रभारी बना कर कांग्रेस आलाकमान के द्वारा उनको एक महती जवाबदारी सौंपी है एवं उन्हें निर्देश दिया गया है कि वह अति शीघ्र बिहार प्रदेश का दौरा कर वहां विधानसभा ब्लाक और जिला स्तर पर पार्टी के लिए नया संगठनात्मक ढांचा तैयार करें और संगठन को मजबूती प्रदान करें। विदित हो कि त्रिलोक श्रीवास बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता है, बिलासपुर जिले और संभाग के जनाधार वाले नेताओं में प्रमुखता से जाने जाते हैं एवं कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदों पर रह चुके हैं।कुछ माह पूर्व संपन्न उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में एवं डेढ़ वर्ष पूर्व संपन्न बिहार विधानसभा के चुनाव में त्रिलोक श्रीवास ने अपने सहयोगियों सहित 2 महीने तक लगातार अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों, जिलों में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में कार्य किया था। त्रिलोक श्रीवास को महत्वपूर्ण जवाबदारी मिलने से बिलासपुर जिले के कांग्रेस जनों में हर्ष व्याप्त है।
त्रिलोक श्रीवास को मिली बड़ी जिम्मेदारी…बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी बने…
Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -