देवभोग : छत्तीसगढ़ प्रांत में लिंगराज साहू ने मेधावी छात्र परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर रचा इतिहास…
गिरीश सोनवानी
देवभोग : लंकेश्वरी बाल संस्कार समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवभोग के छात्र लिंगराज साहू ने अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए पूरे छत्तीसगढ़ प्रांत में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह गौरवशाली उपलब्धि उन्होंने सत्र 2024-25 में सरस्वती शिक्षा संस्थान, रायपुर द्वारा आयोजित मेधावी छात्र परीक्षा में प्राप्त की। गौरतलब है कि इस परीक्षा में पूरे राज्य भर से प्रत्येक विद्यालय के प्रथम तीन स्थान प्राप्त मेधावी विद्यार्थी हिस्सा लेते हैं इस वर्ष प्रांत भर से कुल 2442 विद्यार्थी इस प्रतिष्ठित परीक्षा में शामिल हुए थे देवभोग के ग्राम निष्ठीगुड़ा निवासी लिंगराज साहू जो कि केदारनाथ साहू के सुपुत्र हैं अपनी कड़ी मेहनत और लगन से सभी प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर विद्यालय सहित पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर विद्यालय संचालन समिति के व्यवस्थापक तस्मित पात्र, विजय मिश्रा, लक्ष्मी नारायण अवस्थी, सुधीर भाई पटेल, विद्यालय के प्राचार्य केवल राम ध्रुव, नरेंद्र साहू, प्रधानाचार्य मनोज रघुवंशी एवं विद्यालय के समस्त आचार्य एवं दीदियों ने लिंगराज साहू को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। विद्यालय के प्रचार-प्रसार प्रभारी आचार्य राजकुमार यादव ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि की जानकारी साझा करते हुए बताया कि लिंगराज साहू की यह सफलता न केवल विद्यालय के लिए गर्व की बात है बल्कि समस्त प्रांत के छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है। विद्यालय परिवार ने लिंगराज साहू के इस अद्वितीय प्रदर्शन को विद्यालय के अनुशासन, संस्कार एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का परिणाम बताया। साथ ही अन्य छात्रों से भी इसी प्रकार मेहनत कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया।