बलौदाबाजार : कलेक्टर ने जारी की स्वतंत्रता दिवस पर्व मनाने संबंधित विस्तृत दिशा निर्देश…

Must Read
- Advertisement -
- Advertisement -

बलौदाबाजार : कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आज जिलें में स्वतंत्रता दिवस पर्व मनाने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश जारी किया है। इस हेतु उन्होंने सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं सीएमओ सहित समस्त विभागों के जिला प्रमुखों को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस,15 अगस्त 2021 दिन रविवार को गरिमामय तरीके से आयोजित होगा। इस वर्ष कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी बरतते हुए कार्यक्रम के आयोजन में कटौती की जा रही है। भारत सरकार गृह मंत्रालय एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के कोविड-19 से बचाव हेतु जारी सभी निर्देशों का पालन एवं उपाय किए जा रहें है। उपरोक्त बाध्यताओं और एहतियाती कदमों को ध्यान में रखते हुए, निम्नानुसार निर्देश प्रदान किये जाते है…

- Advertisement -

जिला स्तर पर :- जिला स्तर पर मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। ध्वजारोहण उपरांत पुलिस एवं नगर सैनिक की टुकड़ियों के द्वारा सलामी (गार्ड आफ ऑनर) दी जायेगी। मुख्य अतिथि के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं स्वच्छताकर्मियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाए। कोविड 19 के लिए जारी निर्देश यथा-मास्क पहनना, सामाजिक दूरी आदि का पालन किया जाए।

जनपद पंचायत/ तहसील स्तर :- तहसील, जनपद स्तर पर सार्वजनिक समारोह आयोजित नहीं होंगे। जनपद पंचायत कार्यालयों में जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं नगरीय निकायों में निकाय अध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।

पंचायत मुख्यालय/बड़े ग्राम स्तर :- पंचायत मुख्यालयों में सरपंच द्वारा एवं बड़े गांवो में, गांवों के मुखिया द्वारा ध्वजारोहण किया जाकर, सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान गाया जाए। ऐसे शैक्षणिक संस्थान जो खुले हुए हैं वहाँ पर छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया जावें तथा स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला जावें, किंतु रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन नहीं किया जावेगा। कोरोना के बचाव हेतु जारी निर्देशों का शक्ति से पालन किया जावेगा। जिलें के सभी विभाग कार्यालय प्रमुख द्वारा उनके कार्यालय में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाए तथा ध्वजारोहण के पश्चात् सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान (जन-गण-मन) गाया जाए। सभी शासकीय, सार्वजनिक भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए साथ ही स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त की रात्रि में जिलें के सभी शासकीय, सार्वजनिक भवनों, राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की व्यवस्था जाए।

Latest News

छत्तीसगढ़ : टोनही के शक महिला के घर में घुसकर गाली गलौज करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

छत्तीसगढ़ : टोनही के शक महिला के घर में घुसकर गाली गलौज करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने...

More Articles Like This

error: Content is protected !!